टीवी पर लोगों को सवालों से घेरकर मंजिल तक पहुंचाने वाले बिग बी इस शो के लिए करोड़ों की डील साइन करते हैं.
1/ 5
छोटे पर्दे पर बड़े सपने पूरे करने वाले शो की तरह नजर आने वाला शो केबीसी केवल कंटेस्टेंट ही नहीं खुद बिग भी के लिए भी सोने का अंडा देने वाली मुर्गी है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस शो से उन्हें कितना फायदा होता है ये जानेंगे तो मुंह खुला का खुला रह जाएगा.
2/ 5
टीवी पर लोगों को सवालों से घेरकर मंजिल तक पहुंचाने वाले बिग बी इस शो के लिए करोड़ों की डील साइन करते हैं. मिड डे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पिछली बार यानी सीजन 9 में बिग बी ने सोनी के साथ 200 करोड़ की डील की थी.
3/ 5
इस डील के मुताबिक 75 एपिसोड शूट किए गए थे. हर एपिसोड के लिए बिग बी को 2.6 करोड़ रुपए दिए जाते थे. हो गए ना हैरान. इतनी रकम तो एक कंटेस्टेंट एक एपिसोड में नहीं जीत पाता. जितनी रकम बिग बी एक दिन में ले जाते हैं.
4/ 5
अब इस साल की बात करें तो उम्मीद है कि इस साल बिग बी की फीस करीब 3 करोड़ पर एपिसोड बता जा रही. अब आप खुद ही हिसाब लगा लीजिए कि बिग बी का अपना चेक कितना भारी होगा.
5/ 5
अमिताभ शुरुआत से इस शो के साथ जुड़े रहे हैं. केवल एक सीजन में शाहरुख खान ने केबीसी होस्ट किया था. वो सीजन ऐसा रहा था कि उसमें एक भी कंटेस्टेंट करोड़पति नहीं बन पाया था.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2TwYgPY
No comments:
Post a Comment